धीरेंद्र शास्त्री की अचानक तबीयत बिगड़ी, सड़क पर लेट गए, डॉक्टर बोले…

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा में चल रही बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा बुधवार (12 नवंबर) को पांचवें दिन में पहुंची। यात्रा की शुरुआत पलवल के तुमसरा गांव से हुई थी, लेकिन जैसे ही यह खटेला सराय गांव के पास पहुंची, अचानक शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तेज बुखार आ गया और वे सड़क किनारे ही लेट गए। तुरंत डॉक्टरों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने जांच में उनका तापमान 100 डिग्री से अधिक पाया। डॉक्टरों ने दो से तीन दिन के आराम की सलाह दी, मगर धीरेंद्र शास्त्री ने विश्राम करने के बजाय फिर से यात्रा जारी रखी।

बुखार को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

विशेषज्ञों का कहना है कि बुखार को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। शरीर का तापमान बढ़ना इस बात का संकेत है कि शरीर किसी संक्रमण या थकान से लड़ रहा है। अगर ऐसे समय पर शरीर को आराम न दिया जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। दवा से कुछ देर के लिए राहत मिल सकती है, लेकिन लगातार इसे नज़रअंदाज़ करने पर शरीर को गंभीर नुकसान हो सकता है।

कब लें डॉक्टर की सलाह

Mayo Clinic की रिपोर्ट के अनुसार, अगर शरीर का तापमान लगातार बढ़ता रहे या 103°F (लगभग 39.4°C) से ऊपर चला जाए, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। यह किसी गंभीर संक्रमण का संकेत हो सकता है। वहीं University of Pittsburgh Medical Center के अनुसार, अगर तापमान 105°F (लगभग 40.6°C) तक पहुंच जाए या इसके साथ बेहोशी, दौरे या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखें, तो यह जानलेवा स्थिति बन सकती है। ऐसे मामलों में देरी से इलाज करने पर मस्तिष्क और शरीर के अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ सकता है।

डॉक्टर की चेतावनी और सलाह

शास्त्री की सेहत पर नज़र रख रहे डॉ. विजेन्द्र सिंह ने बताया कि, “धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत पिछले दो दिनों से ठीक नहीं है। जांच में उनका तापमान 100 डिग्री से अधिक पाया गया और गले में दर्द भी है। उन्हें कम से कम दो से तीन दिन आराम की सलाह दी गई है।” हालांकि डॉक्टर की सलाह के बावजूद उन्होंने अपनी पदयात्रा जारी रखी है, जिससे उनके अनुयायी उनकी दृढ़ता की प्रशंसा तो कर रहे हैं, लेकिन चिकित्सक इसे जोखिम भरा कदम मान रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News