Delhi Red Fort Blast: आला अधिकारियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे अहम मीटिंग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:04 AM (IST)
नेशनल डेस्कः दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने चौक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े कर दिए है। इस धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के बाद एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
LNJP में घायलों से मिलने के बाद बताया कि इस धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल धमाका कैसे हुआ, इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अमित शाह ने कहा कि आज गृह मंत्रालय में सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है।
चलती गाड़ी में हुआ ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट चलती गाड़ी में हुआ है। सूत्रों की मानें तो जिस कार में धमाका हुआ उसका नंबर HR26 से था, यह गाड़ी किसी सलमान के नाम से रजिस्टर्ड थी। पुलिस टीम दिल्ली-NCR में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है। हरियाणा पुलिस मामले पर लगातार दिल्ली पुलिस से संपर्क बनाए हुए है। गाड़ी किस के नाम रजिस्टर है उसकी पहचान नदीम खान के तौर पर रजिस्टर थी। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल की एक टीम हरियाणा के लिए रवाना हुई है। इस ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
