''Hydrogen bomb loading!'' चुनाव से पहले आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में कल यानि की 6 नवंबर के पहले चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इससे पहले पार्टी ने एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमें लिखा है "हाइड्रोजन बम आ रहा है!" कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हाइड्रोजन बम लोडिंग। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।"

<

>

क्या है 'हाइड्रोजन बम'?

आपको बता दें कि 1 सितंबर को राहुल गांधी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह वोट चोरी के आरोपों के बारे में जल्द ही 'हाइड्रोजन बम' छोड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि महादेवपुरा के बारे में जो जानकारी दिखाई गई थी, वह सिर्फ एक 'एटम बम' था।

हाल ही में राहुल गांधी ने 16 दिनों तक चली 'वोटर अधिकार यात्रा' का नेतृत्व किया था। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) में वोट चोरी और अनियमितताओं का विरोध करना था।

यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी ने बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा था, "मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि महादेवपुरा को लेकर हमने एटम बम दिखाया था, लेकिन जल्द ही हम हाइड्रोजन बम लेकर आएंगे। इनकी सच्चाई देश को दिखाई जाएगी... मैं आपको गारंटी देता हूं कि हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी जी इस देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।"

वोट चोरी यानि सब कुछ चोरी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को अधिकारों, आरक्षण, रोज़गार, शिक्षा और लोकतंत्र की चोरी बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उन्हें मतदाता सूची और वीडियोग्राफी नहीं देता है, लेकिन उन्होंने देश के सामने सबूत पेश किए हैं। उन्होंने चेतावनी दी, "वोट चोरी का मतलब है हमारे अधिकारों, आरक्षण, रोज़गार, शिक्षा, लोकतंत्र की चोरी। वे आपका राशन कार्ड, ज़मीन छीन लेंगे और इसे अडानी और अंबानी को दे देंगे।"

बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान है, जिसके बाद 11 नवंबर को दूसरा चरण और 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे। ऐसे में मतदान से ठीक पहले राहुल गांधी का यह 'हाइड्रोजन बम' सियासी माहौल को गरमा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News