Dharmendra Funeral: मायूस चेहरे, दुखी मन और आंखों में आंसू लिए धर्मेंद्र को दी आखिरी विदाई, सामने आई भावुक करने वाली तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। लंबी बीमारी से जूझने के बाद सोमवार को 89 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन आने वाला था। इस दुखद खबर से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने नम आँखों से सुपरस्टार को अंतिम विदाई दी।

PunjabKesari

भावुक सितारों ने दी अंतिम विदाई

दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट पर हुआ। इस दौरान पूरा बॉलीवुड उन्हें आखिरी बार देखने उमड़ पड़ा।

हेमा मालिनी और ईशा देओल-

 धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल मीडिया के सामने हाथ जोड़कर बाहर निकलीं। यह दृश्य बेहद भावुक करने वाला था।

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन-

'शोले' में धर्मेंद्र के साथ 'जय-वीरू' की आइकॉनिक जोड़ी बनाने वाले अमिताभ बच्चन अपने पोते अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचे। अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने के बाद बिग बी काफी गमगीन नजर आए। उनके साथ अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे।

PunjabKesari

खान परिवार भी पहुंचा

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान और उनके पिता दिग्गज राइटर सलीम खान भी अलग-अलग गाड़ियों से अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

PunjabKesari

आमिर खान और सैफ अली खान ने दी नम आंखों से विदाई

 सुपरस्टार आमिर खान और अभिनेता सैफ अली खान ने भी शमशान घाट पहुंचकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।

अन्य हस्तियां भी पहुंचीं 

इनके अलावा सायरा बानो, बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह और धर्मेंद्र के पोते आर्यमन देओल, राजवीर देओल और करण देओल भी अंतिम संस्कार में उपस्थित थे। दादा को विदाई देने के बाद करण देओल बेहद टूटे हुए दिखाई दिए।

धर्मेंद्र के जाने से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। उनके निभाए गए किरदार और उनका स्टारडम हमेशा याद रखा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News