ये होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म, पोस्टर देख फैंस की आंखों में आ गए आंसू
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:00 PM (IST)
बाॅलीवुड डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। उन्होंने 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। कुछ समय पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 12 दिन तक इलाज चला। ठीक होने के बाद वे घर लौटे थे, लेकिन आज उनकी निधन की दुखद खबर सामने आई। उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' अगले महीने रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि सोमवार को ही उनकी इस फिल्म से पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए। फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा गया, 'पिता बेटों का पालन-पोषण करते हैं, महापुरुष राष्ट्र का निर्माण करते हैं।' फिल्म में धर्मेंद्र एक 21 वर्षीय शहीद सैनिक के पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं।
पोस्टर वीडियो में उन्होंने अपनी आवाज़ भी दी है, जिसमें वे अपने बेटे अरुण खेत्रपाल की बहादुरी को याद करते दिखते हैं। अरुण खेत्रपाल, जिन्हें 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद होने के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, की भूमिका फिल्म में अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं।
'इक्कीस' धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के कारण उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास बनने वाली है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी, और फैंस पहली बार और आखिरी बार धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर इस भावनात्मक किरदार में देख पाएंगे।
