Dharmendra Last Rites: दोस्त ''वीरू'' को खोने के गम में नजर आए ''जय'' अमिताभ बच्चन, अंतिम संस्कार के बाद तस्वीर आई सामने
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:27 PM (IST)
बाॅलीवुड डेस्क : बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज (24 नवंबर) 89 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस महीने की शुरुआत में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 10 नवंबर 2025 को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सितारे उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। डिस्चार्ज होने के कुछ दिनों बाद धर्मेंद्र ने अपने जुहू स्थित घर में अंतिम सांस ली।

बिग बी के चेहरे पर छलका दर्द
बता दें कि, हीमैन का अंतिम संस्कार विले पार्ले पवन हंस श्मशान घाट में हुआ। अपने को-एक्टर और करीबी दोस्त धर्मेंद्र के निधन के बाद अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ हीमैन के अंतिम संस्कार में पहुंचे। बिग बी की एक तस्वीर सामने आई हैं जिनमें उनके चेहरे पर दोस्त को खोने का गम साफ-साफ दिख रहा है।

