Dharmendra Last Rites: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद रोती हुईं नजर आईं पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:27 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में विले पार्ले श्मशान घाट पर किया गया, जहां देओल परिवार के साथ कई बड़े फिल्मी सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इसी बीच, उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों बेहद दुखी और रोती हुई नजर आ रही हैं।
हेमा मालिनी और ईशा देओल का भावुक वीडियो
अंतिम संस्कार के बाद सामने आए इस वीडियो में हेमा मालिनी और ईशा देओल रोते हुए मीडिया के सामने हाथ जोड़ती दिखीं। दोनों के चेहरे पर गहरा दुख साफ दिखाई दे रहा था।
कहां हुआ अंतिम संस्कार?
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर की सुबह 89 साल की उम्र में हुआ। हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां उनके बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी।

कौन-कौन पहुंचे अंतिम विदाई देने?
अंतिम संस्कार में देओल परिवार के अलावा कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, सलीम खान, संजय दत्त, आमिर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और पूनम ढिल्लों जैसे कई सितारों ने पहुंचकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।
