NEET Exam की काउंसलिंग को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया बयान, बोले-चिंताओं का होगा समाधान

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  NEET की पेपर को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीट छात्रों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने बयान को साझा किय है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी। 

PunjabKesari

धर्मेंद्र प्रधान ने ट्ववीट करते हुए लिखा, "केंद्र सरकार नीट परीक्षार्थियों की हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी सभी चिंताओं का समाधान निष्पक्षता और समानता के साथ किया जाएगा। किसी भी छात्र को नुकसान नहीं होगा और किसी भी बच्चे का करियर खतरे में नहीं पड़ने वाला है।"अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि नीट की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News