भारत के औषधि महानियंत्रक ने GSK को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के अध्ययन की मंजूरी दी
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने सनोफी और ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन को उनके द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन के आकलन के लिए तीसरे चरण के अध्ययन की मंजूरी दे दी है। इस अध्ययन में 18 वर्ष की आयु के 35,000 से अधिक स्वयंसेवक शामिल किए जाएंगे। इस परीक्षण का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकने के अलावा इस गंभीर बीमारी के संक्रमण को कम करना भी है।
सनोफी पाश्चर इंडिया के कंट्री हेड अन्नपूर्णा दास ने अपने बयान में कहा है कि हम इस समय अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले महीनों और वर्षों में जैसे-जैसे वायरस विकसित होगा तो इसको रोकने के लिए क्या-क्या आवश्यक रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। फ्रांसीसी फार्मा कंपनी सनोफी और उसके ब्रिटिश सहकर्मी जीएसके का लक्ष्य 2021 में एक बिलियन खुराक उत्पादन करना है।