मैं आम नागरिक की तरह जीना चाहती हूं...सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेगी देवेंद्र फडणवीस की पत्नी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 08:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सुरक्षा के तहत उन्हें दिया जाने वाला यातायात वाहन की सेवाएं लेने से बुधवार को यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह एक आम नागरिक की तरह रहना चाहती हैं। पेशे से बैंककर्मी अमृता ने कहा कि हालांकि मुंबई में यातायात की स्थिति निराशाजनक है, लेकिन एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चलाई जा रहीं बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को पूरा करने के बाद चीजें बेहतर होने की संभावना है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं मुंबई की एक आम नागरिक की तरह जीना चाहती हूं। मैं मुंबई पुलिस से नम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मुझे यातायात संबंधी वाहन प्रदान न करें। मुंबई में यातायात की स्थिति निराशाजनक है लेकिन, मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास परियोजनाओं से हमें जल्द ही राहत मिलेगी।''