एयरपोर्ट में मिला ISI एजेंट, कहा- मुझे भारत में रहना है

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्ली: दुबई से एयर इंडिया के विमान से यहां पहुंचे एक व्यक्ति ने आईजी आई हवाई अड्डे पर आज अधिकारियों ने कहा कि मैं आईएसआई का एजेंट हूं लेकिन मैं अब और एजेंट बने रहना चाहता और भारत में रहना चाहता हूं। पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक मोहम्मद अहमद शेख मोहम्मद रफीक हवाई अड्डे के सहायता केंद्र पर पहुंचा और काउंटर पर एक महिला से कहा कि वह पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के बारे में सूचना सांझा करना चाहता है। उसके बयान पर महिला ने तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को इस बारे में जानकारी दी।

38 वर्षीय रफीक दुबई से यहां एयर इंडिया के विमान से पहुंचा था और यहां से उसे काठमांडो जाना था। बहरहाल उसने अगली उड़ान छोड़ दी और हवाई अड्डे के सहायता केंद्र पर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान रफीक ने कहा कि वह आईएसआई से जुड़ा हुआ है लेकिन अब वह यह काम छोड़कर भारत में रहना चाहता है। उन्होंने कहा कि उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया जहां उससे विभिन्न केंंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और उसके दावे की पुष्टि की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News