लॉन्च से पहले iPhone 17 के कैमरे, फीचर्स और बैटरी को लेकर सामने आई डिटेल्स! जानिए क्या होगी कीमत?
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में कई नए मॉडल पेश किए जा सकते हैं, जिसमें iPhone 17 Pro भी शामिल है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। आइए जानते हैं कि iPhone 17 Pro में क्या-कुछ खास हो सकता है।
ये भी पढ़ें- कूड़े के ढेर में पड़ी थी नवजात, शरीर पर रेंग रहे थे कीड़े... देखते ही दहला ई-रिक्शा चालक का दिल
दमदार प्रोसेसर, रैम और बैटरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro में नया A19 Pro बायोनिक चिपसेट दिया जा सकता है। यह फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है, जो पिछले मॉडल iPhone 16 Pro की तुलना में 4GB ज्यादा है। इसमें 5500 mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है, जो 25W मैगसेफ फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कैमरा और डिज़ाइन
कैमरे की बात करें तो iPhone 17 Pro में तीन रियर कैमरे होने की उम्मीद है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 48MP का पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 24MP का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, गृह और विदेश जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालय होंगे शिफ्ट
फोन का डिज़ाइन भी काफी आकर्षक होगा। इसमें स्लीक फ्रंट डिज़ाइन के साथ डायनामिक आइलैंड में सेल्फी कैमरा होगा। पीछे की तरफ एक चौड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। मैगसेफ चार्जिंग को बेहतर बनाने के लिए Apple लोगो को थोड़ा नीचे रखा जाएगा।
कीमत और रंग
लीक हुई जानकारी के अनुसार iPhone 17 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 1,45,990 रुपये हो सकती है। यह स्मार्टफोन पांच कलर वेरिएंट - ऑरेंज, डार्क ब्लू, व्हाइट, ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध हो सकता है।