Dera Beas: मई में होने वाले भंडारे पर डेरा ब्यास आने वाली संगत के लिए खुशखबरी, हुआ ये बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 07:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: डेरा ब्यास में आयोजित होने वाले विशाल भंडारे को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। बढ़ती भीड़ और टिकटों की किल्लत को देखते हुए एक मई से विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया जा रहा है, जिससे संगत को यात्रा में काफी राहत मिलने वाली है।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, इन 4 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली, सहारनपुर, लुधियाना, अंबाला और जालंधर से आने-जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा दी जाएगी। इससे ना सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि टिकटों की उपलब्धता भी बेहतर होगी।
1. हजरत निजामुद्दीन-व्यास स्पेशल ट्रेन (04451/04452)
-
प्रस्थान: 04451: 1 और 15 मई को शाम 7:40 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना
गंतव्य: अगले दिन सुबह 4:05 बजे व्यास पहुंचना -
वापसी: 04452: 4 और 18 मई को रात 8:35 बजे व्यास से प्रस्थान
गंतव्य: अगले दिन सुबह 4:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचना -
स्टॉपेज: नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी
2. सहारनपुर-व्यास स्पेशल ट्रेन (04565/04566)
-
प्रस्थान: 04565: 2, 9 और 16 मई को रात 8:50 बजे सहारनपुर से रवाना
गंतव्य: तड़के 2:15 बजे व्यास पहुंचना -
वापसी: 04566: 4, 11 और 18 मई को दोपहर 3:00 बजे व्यास से रवाना
गंतव्य: रात 8:20 बजे सहारनपुर पहुंचना -
स्टॉपेज: यमुनानगर, जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी
यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हर साल डेरा ब्यास में लगने वाले भंडारे में लाखों श्रद्धालु जुटते हैं, जिससे सामान्य ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है। इस बार समय रहते प्लानिंग करते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अगर आप डेरा ब्यास जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन तारीखों और ट्रेनों की जानकारी ज़रूर ध्यान में रखें। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रा और भी आसान और आरामदायक हो जाएगी।