अमेरिका से लौटे सिख युवकों ने बयां किया दर्द-'' कूड़ेदान में फेंक दीं पगड़ियां, और खाने में..., ''

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 11:56 AM (IST)

Washington: अमेरिका के ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती बढ़ाए जाने के तहत, कुछ दिन पहले 112 भारतीयों को निर्वासित करके अमृतसर भेजा गया। इनमें कई सिख समुदाय के लोग भी थे, जिनमें से कुछ के सिर पर पगड़ी नहीं थी। डिपोर्ट किए गए कुछ सिख युवकों ने  बताया कि अमेरिका के हिरासत केंद्रों में उनके धार्मिक प्रतीकों, जैसे पगड़ी का अपमान किया गया और उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया गया।

 

21 वर्षीय दविंदर सिंह, जो पंजाब के होशियारपुर जिले से हैं, ने बताया कि वे 15 फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान से वापस भेजे गए 116 भारतीय अप्रवासियों में शामिल थे। दविंदर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हिरासत केंद्र में उन्होंने पगड़ियों को कूड़ेदान में फेंके जाते देखा। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र में उन्हें उचित भोजन नहीं दिया गया और ठंड से बचने के लिए केवल "पतले" कंबल दिए गए, जबकि एयर कंडीशनर का तापमान बहुत कम था। जब उन्होंने अधिकारियों से ठंड का मुद्दा उठाया, तो उनकी कोई परवाह नहीं की गई। दविंदर ने हिरासत के 18 दिनों को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत कष्टकारी बताया।

 

उन्हें दिन में केवल चिप्स और जूस के पैकेट दिए गए, और खाने में अधपकी रोटी, अधपका चावल, स्वीट कॉर्न, और खीरे का रोल मिलता था। वे शाकाहारी थे और नॉनवेज नहीं खा सकते थे, पर कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी। दविंदर ने बताया कि अमेरिका जाने के लिए उन्होंने 40 लाख रुपये खर्च किए थे। जब डिपोर्ट किए गए लोग अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारे गए, तब उनके सिर पर पगड़ी नहीं थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी, और न ही उनके परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News