अमेरिकी दौरे पर PM मोदी ने अडानी मुद्दे पर बोल दी बड़ी बात, चर्चाएं तेज
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 12:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_47_370927334adanimodi.jpg)
इंटरनेशनल डेस्क: 14 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान एक सवाल ने सभी का ध्यान खींचा, जब वॉइट हाउस में मीडिया ने पीएम मोदी से अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के बारे में सवाल किया। यह सवाल उनके खिलाफ चल रहे मामलों से संबंधित था। इस पर पीएम मोदी ने बेहद संक्षिप्त और साफ जवाब दिया। वॉइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गौतम अडानी के खिलाफ मामलों पर चर्चा की है। इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “किसी व्यक्ति विशेष पर चर्चा नहीं हुई।” इसके बाद उन्होंने मामले को और स्पष्ट करते हुए कहा, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ है। हम दुनिया को एक परिवार मानते हैं और मैं हर भारतीय को अपना परिवार मानता हूं।” पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा कि इस तरह के व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देशों के प्रमुखों की मुलाकात और चर्चा नहीं होती है।
अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को लेकर भारत का संकल्प
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासियों को वापस लेने के लिए तैयार है, बशर्ते कि उनकी नागरिकता भारत की हो और वे ‘सत्यापित अवैध’ हों। पीएम मोदी ने यह भी कहा, "हमने हमेशा कहा है कि जो लोग वास्तव में भारत के नागरिक हैं और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है।" उन्होंने इसके साथ-साथ मानव तस्करी के मुद्दे पर भी बात की और दोनों देशों के बीच इस पर मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "यह केवल एक प्रवासियों का मामला नहीं है। ये सामान्य परिवारों के लोग हैं जिनसे बड़े सपने दिखाए जाते हैं और उन्हें गुमराह करके दूसरे देशों में भेजा जाता है। हमें इस मानव तस्करी के तंत्र को समाप्त करने के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए।"
#WATCH | Washington, DC: When asked if the matter against businessman Gautam Adani was discussed in the meeting with US President Donald Trump, PM Modi says, " India is a democracy and our culture is 'Vasudhaiva Kutumbakam', we consider the whole world as one family. I believe… pic.twitter.com/F8DlNcV8gY
— ANI (@ANI) February 13, 2025
भारत को मिलेंगे F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर विमान उपलब्ध कराएगा। ट्रंप ने कहा, "इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे और हम भारत को F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देने का रास्ता साफ कर रहे हैं।" ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों की पुष्टि की और कहा कि यह सैन्य सहयोग इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
Quad सुरक्षा साझेदारी का महत्व
ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका प्रशासन Quad सुरक्षा साझेदारी को फिर से सक्रिय करने में सफल रहा है, जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। ट्रंप ने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता बनाए रखना इन देशों के लिए बेहद जरूरी है, और Quad देशों का सहयोग इससे महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
रूस-यूक्रेन से लेकर बांग्लादेश और चीन तक : PM मोदी और ट्रंप ने दिए बड़े संकेत, दुनिया में हलचलें तेज
![रूस-यूक्रेन से लेकर बांग्लादेश और चीन तक : PM मोदी और ट्रंप ने दिए बड़े संकेत, दुनिया में हलचलें तेज](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_06_02_50366350000-ll.jpg)
PM मोदी की फ्रांस यात्रा पूरी; अगला मिशन अमेरिका शुरू, ट्रंप से मुलाकात में प्रवासियों पर रहेगा फोकस
![PM मोदी की फ्रांस यात्रा पूरी; अगला मिशन अमेरिका शुरू, ट्रंप से मुलाकात में प्रवासियों पर रहेगा फोकस](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_22_334604377pmmodi-ll.jpg)