अमेरिका के एरिजोना में विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 11:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बुधवार को अमेरिका के एरिजोना राज्य में विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। माराना शहर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना टक्सन के उत्तर-पश्चिम में हुई। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, माराना पुलिस विभाग ने कहा कि दुर्घटना 19 फरवरी को माराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर हुई, जो अवरा घाटी और सैंडारियो रोड के पास स्थित है। 

पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "कम से कम 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इस समय विवरण सीमित हैं।" सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में एयरपोर्ट के पास धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है। माराना में एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा है और यह टक्सन के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक शहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News