डंकी रूट से अमेरिका जा रहे पंजाबी युवक को 36 लाख रुपए देकर मिली मौत ! 6 बहनों का था इकलौता भाई
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 01:27 PM (IST)
Inernational Desk: अमेरिका जाने की कोशिश में पंजाब का एक और युवक मौत की बलि चढ़ गया। यह युवक अवैध तरीके से (डंकी रूट) अमेरिका पहुंचने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर जिले के रामदास कस्बे के 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह की ग्वाटेमाला के पास हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई। वह छह बहनों का इकलौता भाई था, परिजनों को इस घटना की सूचना उसके साथ सफर कर रहे युवक ने फोन पर दी, जिसके बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। गुरप्रीत सिंह ने तीन महीने पहले एक एजेंट से संपर्क किया था और 36 लाख रुपए में अमेरिका जाने की डील फाइनल की थी।
यह भी पढ़ेंः- सऊदी अरब ने हज यात्रा में किए बड़े बदलाव, तीर्थयात्रियों के साथ बच्चों की एंट्री भी बैन
एजेंट ने उसे डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचाने का वादा किया था। गुरप्रीत के परिवार का कहना है कि वह विदेश में काम कर अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था। यात्रा के दौरान जब वह ग्वाटेमाला पहुंचा, तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आया। वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उसके साथ सफर कर रहे एक युवक ने अमृतसर में परिजनों को फोन कर यह दुखद समाचार दिया। गुरप्रीत सिंह इससे पहले भी विदेश में रह चुका था। छह साल पहले वह वर्क परमिट लेकर यूनाइटेड किंगडम (UK) गया था। वहां कुछ साल काम करने के बाद वह हाल ही में पंजाब लौटा था।
यह भी पढ़ेंः-नेपाल में स्कूल बस पहाड़ी से नीचे गिरी, आठ वर्षीय बच्चे सहित 2 लोगों की मौत व 41 घायल
परिवार वालों का कहना है कि वह अपनी बहनों की शादी के लिए ज्यादा पैसे कमाना चाहता था, इसलिए उसने अमेरिका जाने का फैसला किया। गुरप्रीत के परिवार के अनुसार, उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, और वह परिवार के लिए एकमात्र सहारा था। अब उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। उसकी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से गुरप्रीत का शव भारत लाने में मदद करने की गुहार लगाई है ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें।
यह भी पढ़ेंः- बांग्लादेश को भारत के बयान पर लगी मिर्ची, कहा- मोदी सरकार की ‘अप्रत्याशित और अनुचित''
डंकी रूट: सपना या मौत का सफर?
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में पंजाब के कई युवा की रूट के जरिए अमेरिका, कनाडा और यूरोप जाने की कोशिश में अपनी जान गंवा चुके हैं।** डंकी रूट के तहत लोग पहले दुबई, तुर्की, ब्राजील, कोलंबिया या मेक्सिको जैसे देशों में पहुंचते हैं, फिर वहां से जंगलों और खतरनाक रास्तों से अमेरिका की सीमा पार करने की कोशिश करते हैं। पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पंजाब के युवक इस जानलेवा सफर में अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका, मैक्सिको और अन्य देशों की सरकारें भी अवैध इमिग्रेशन पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं जिससे अब यह रास्ता और भी खतरनाक हो गया है।