''फलस्तीनियों को अपनी जमीन पर लौटने का हक नहीं..'', ''गाजा प्लान'' पर डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:56 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_23_51_59709597200.jpg)
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा पर अपने नियंत्रण की योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गाजा में रहने वाले फलस्तीनियों को उनकी योजना के तहत अपनी पुरानी ज़मीन पर लौटने का अधिकार नहीं होगा। यह बयान ट्रंप ने अपनी योजना को लेकर दिया, जिसके तहत गाजा पर अमेरिकी नियंत्रण की बात की गई थी। ट्रंप प्रशासन ने पहले संकेत दिए थे कि वह फलस्तीनियों को गाजा से कहीं और अस्थायी रूप से बसाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन ट्रंप के ताजे बयान ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है।
यह बयान ट्रंप द्वारा गाजा पर अमेरिकी नियंत्रण की योजना पेश करने के एक हफ्ते बाद आया है। इस योजना के तहत गाजा को पश्चिम एशिया का ‘रिवेरा’ बनाने का प्रस्ताव किया गया था। ‘रिवेरा’ एक फ्रांसीसी शब्द है, जिसका अर्थ होता है – समुद्र के किनारे का सुंदर इलाका। ट्रंप ने कहा था कि गाजा में उच्च मानक का जीवन स्तर विकसित किया जाएगा, और इस क्षेत्र को एक पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया जाएगा।
सोमवार को फॉक्स न्यूज के ब्रेट बेयर को दिए इंटरव्यू में, जब उनसे पूछा गया कि क्या गाजा में रहने वाले फलस्तीनियों को अपनी पुरानी ज़मीन पर वापस लौटने का हक मिलेगा, तो ट्रंप ने साफ तौर पर कहा, "नहीं, उन्हें वापस आने का अधिकार नहीं होगा।" उनका यह बयान, इस विवादित योजना का हिस्सा है, जिसमें गाजा और अन्य क्षेत्रों के लिए एक नई अस्थायी बसावट की योजना प्रस्तावित की गई है।
ट्रंप ने इस योजना के समर्थन में कहा कि उन्होंने अरब देशों, खासकर अमेरिका के सहयोगी जॉर्डन और मिस्र पर दबाव डाला है कि वे गाजा में रहने वाले फलस्तीनियों को अपने देशों में बसने का अवसर प्रदान करें। उनका मानना है कि इन देशों को गाजा के फलस्तीनियों के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान करना चाहिए, और इससे इस संकट का समाधान निकाला जा सकता है। ट्रंप ने कहा कि वह गाजा के फलस्तीनियों के लिए एक नया सुरक्षित क्षेत्र तैयार करेंगे, जो उनके मौजूदा स्थान से थोड़ा दूर होगा। इस नए क्षेत्र में रहने के लिए फलस्तीनियों को सुरक्षा मिलेगी और कोई खतरा नहीं होगा।