सितंबर से खुलेगा देश का सबसे हाईटेक Airport, अब उड़ान होगी और भी आसान

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 09:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क। देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) अब जल्द ही चालू होने वाला है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 94% पूरा हो चुका है और यहाँ से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत 30 सितंबर 2025 से होगी।

 

अत्याधुनिक तकनीक और विश्वस्तरीय सुविधाएँ

₹16,700 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा यह हवाई अड्डा देश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट होगा जहाँ अत्याधुनिक तकनीक, हरित ऊर्जा और विश्वस्तरीय सुविधाओं का समावेश होगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वन मंत्री गणेश नाइक के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रनवे और टर्मिनल जैसी मुख्य संरचनाओं का काम पूरा हो चुका है और अब केवल इंटीरियर और बाहरी डिज़ाइन (फैसाड) जैसे अंतिम चरण के कार्य बचे हैं।

 

 

 

दुनिया का सबसे तेज़ बैगेज हैंडलिंग सिस्टम

फडणवीस ने बताया कि एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे तेज़ बैगेज क्लेम सिस्टम लगाने की तैयारी है। इसका बैगेज हैंडलिंग सिस्टम बेहद आधुनिक होगा जहाँ बैग के बारकोड को 360 डिग्री से पढ़ा जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यहाँ के बैगेज हैंडलिंग सिस्टम को ऐसा बनाया जाए जो पूरी दुनिया में सबसे तेज़ हो। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस एयरपोर्ट को चारों दिशाओं से जोड़ा जाएगा। यात्री अपने शहर से ही बैगेज चेक करवा सकेंगे और बिना भारी सामान के सफर कर सकेंगे। इसके लिए मल्टी-सिटी बैगेज चेक-इन सुविधा तैयार की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: Radhika Murder Video: राधिका मर्डर केस में आया नया मोड़: बेस्ट फ्रेंड ने Video जारी कर बताई मौत की असली वजह

 

'ज़ीरो वॉकिंग कॉन्सेप्ट' और मेट्रो कनेक्टिविटी

इस प्रोजेक्ट की एक और खासियत है इसका “ज़ीरो वॉकिंग कॉन्सेप्ट”। फडणवीस ने बताया कि दूसरे चरण में मेट्रो जैसी भूमिगत ट्रेन की सुविधा होगी जो यात्रियों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक ले जाएगी। इससे यात्रियों को पैदल चलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या भी नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैवलेटर भी लगाई जाएंगी।

इस हाईटेक एयरपोर्ट का निर्माण नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) कर रही है जो अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और सिडको (CIDCO) का संयुक्त उपक्रम है। इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में रखी थी। यह हवाई अड्डा मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट पर दबाव को कम करेगा और देश में बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को पूरा करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News