AC वायरिंग से निकले करंट ने ली 10वीं के छात्र की जान, बैडमिंटन खेलते समय हुआ दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 06:01 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई के नायगांव (नल्लासोपुरा क्षेत्र) में एक residential सोसाइटी के अंदर शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे 10वीं कक्षा के छात्र आकाश संतोष साहू (15) की दिल दहला देने वाली मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था, तब शटलकोक पहली मंजिल की खिड़की में फंस गई। उसे निकालने के प्रयास में वह AC यूनिट के नजदीक पहुंच गया और करंट लगने से वह वहीं गिर गया। घटना CCTV में पूरी तरह कैद हो गई।

CCTV फुटेज में कैद रूह कंपाने वाला घटनाक्रम

सीसीटीवी में स्पष्ट देखा जा सकता है कि आकाश खिड़की पर चढ़कर शटलकोक निकालता है, तब अचानक उसे तेज झटका लगता है और वह ज़ोर से नीचे गिर जाता है। उसके चारो दोस्त दौड़कर पहुंचते हैं, लेकिन करंट का असर उनके लिए भी ख़तरा बन गया। उन्होंने पानी की बोतल से राहत देने की कोशिश की, लेकिन अंततः उसे अस्पताल ले जाया गया—जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच व प्राथमिक निष्कर्ष

  • इलेक्ट्रिक शॉर्ट या एक्सपोज्ड AC वायरिंग की वजह से करंट कितना तेज था, यह जानने के तैयारी में पुलिस ने नायगांव थाना व मुंबई विद्युत विभाग को सूचना दी है।

  • अधिकारी ज़ोर दे रहे हैं कि सोसाइटी प्रशासन की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए—खुले वायर, खराब कनेक्शन या नियमित जगहों पर सुरक्षा lax होने के कारण यह हादसा हुआ।

  • पुलिस CCTV फुटेज की पड़ताल कर रही है, साथ ही विद्युत इंजीनियर्स से वायरिंग की स्थिति का आकलन भी कराया जा रहा है। जांच के ग्रुप में फोरेंसिक विशेषज्ञ भी शामिल किए गए हैं, ताकि तकनीकी दोषों से जुड़ी सभी विसंगतियों को समझा जा सके।

समाज में उठ रहे सुरक्षा व जिम्मेदारी के सवाल

  • यह घटना सिर्फ एक दुर्घटना नहीं—यह रेजिडेंशल सोसाइटी में सुरक्षा मानकों में कमी को उजागर करती है।

  • लोग पूछ रहे हैं—क्या सोसाइटी समितियों के पास उचित विद्युत चेक-अप और मेंटेनेंस का कोई सिस्टम है?

  • पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कर्मचारी व बच्चों की करंट हादसों की श्रृंखला सामने आई है, जिसमें कई मामले विद्युत लापरवाही की वजह से दर्ज हुए—जैसे ठाणे में ठंडी रोशनी के वायर इत्यादि।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News