Railway News: उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर: ट्रेनें और उड़ानें लेट, यात्रा से पहले लिस्ट देखकर घर से निकलें
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 09:13 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी आई है, जिससे ट्रेन और उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, स्पाइसजेट, इंडिगो, और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों की उड़ानें देरी से चल रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानें औसतन 5 मिनट की देरी से पहुंच रही हैं, जबकि प्रस्थान करने वाली उड़ानें 11 मिनट की देरी से रवाना हो रही हैं।
स्पाइसजेट ने जानकारी दी है कि अमृतसर और गुवाहाटी के लिए आने-जाने वाली सभी उड़ानें मौसम के कारण प्रभावित हुई हैं। इंडिगो ने दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ, बेंगलुरु, और गुवाहाटी मार्गों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले उड़ानों की स्थिति जांच लें, क्योंकि खराब दृश्यता की स्थिति में उड़ानें रद्द भी हो सकती हैं।
#WATCH | Delhi: Several trains delayed at New Delhi railway station due to fog as coldwave grips the city.
— ANI (@ANI) January 3, 2025
(Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/NucZl6ZCGQ
ट्रेन सेवाएं भी बाधित
घने कोहरे के कारण दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है।
Raid: पतंजलि, अमूल जैसे 18 बड़े ब्रांड के घी में खतरनाक मिलावट...यूरिया जैसे केमिकल्स से किया जा रहा था तैयार
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची:
- फरक्का एक्सप्रेस: 2 घंटे
- श्रम शक्ति एक्सप्रेस: 2 घंटे
- कालिंदी एक्सप्रेस: 2.5 घंटे
- महाबोधि एक्सप्रेस: 4 घंटे
- ऊंचाहार एक्सप्रेस: 5.5 घंटे
- साबरमती स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस: 2.5 घंटे
- अन्य प्रमुख ट्रेनें भी 2-5 घंटे की देरी से चल रही हैं।
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें:
- दिल्ली सराय रोहिला-जोधपुर एक्सप्रेस: 1 घंटे 15 मिनट
- नई दिल्ली-सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 1 घंटे 20 मिनट
- भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस: 4 घंटे 40 मिनट
मौसम पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 16°C रहा, जो सामान्य से 3°C कम है, और न्यूनतम तापमान 7.6°C दर्ज किया गया। 8 जनवरी तक दिल्ली में कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।