Delhi to Srinagar: नए साल पर कश्मीर जाना हुआ आसान! वंदे भारत से 13 घंटे में सीधे श्रीनगर....
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 12:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देश के लोगों को नए साल में रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। दिल्ली से श्रीनगर को सीधे जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत जनवरी 2025 में होने की संभावना है। यह ट्रेन 800 किलोमीटर का सफर 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। वर्तमान में इस रूट पर ट्रायल जारी है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उद्घाटन यात्रा में शामिल होंगे।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन यात्रा
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही, उद्घाटन के दिन वह इस ट्रेन में यात्रा भी करेंगे।
32 साल पुराना सपना होगा साकार
कश्मीर रेलवे प्रोजेक्ट पर पिछले 32 सालों से काम चल रहा है। ऊंचे पहाड़ों को काटकर टनल और ट्रैक बनाने जैसे कठिन कार्यों का सामना करते हुए रेलवे ने दुनिया का सबसे ऊंचा और खूबसूरत चिनाब पुल बनाकर इस प्रोजेक्ट को सफल बनाया है।
स्टेशन और रूट की जानकारी
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन केवल चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल शामिल हैं।
5 नई ट्रेनों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में पांच नई आधुनिक ट्रेनों की भी सौगात देंगे। ये ट्रेनें नई तकनीक और डिजाइन से बनी हैं और कश्मीर के मौसम को ध्यान में रखते हुए ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस होंगी।
रेलवे का ऐतिहासिक कदम
यह परियोजना देश को कश्मीर से जोड़ने का सपना साकार करेगी, जिससे न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।