एविएशन सेक्टर से Good News: देश की नई लो-कॉस्ट Airline 2025 में शुरू करेगी उड़ान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 10:58 AM (IST)
नेशनल डेस्क। देश की नई लो-कॉस्ट एयरलाइन 'एयर केरल' इस साल से आसमान में अपनी उड़ान भरने के लिए तैयार है। एयरलाइन 2025 की दूसरी तिमाही में अपने ऑपरेशन की शुरुआत करने के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती कर रही है। एयर केरल के चेयरमैन अफी अहमद के अनुसार कंपनी ने भारत में तकनीकी और ऑपरेशनल टीमों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है जबकि सेल्स और मार्केटिंग के लिए कमर्शियल स्टाफ की भर्ती यूएई में की जा रही है।
हायरिंग की प्रक्रिया शुरू
एयर केरल के चेयरमैन ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य यूएई से कमर्शियल स्टाफ को हायर करना है जो सेल्स और मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित करेगा। पायलट और केबिन क्रू की हायरिंग भी पहले ही शुरू हो चुकी है। एयरलाइन ने भारतीय पायलट संघ के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा को ऑपरेशंस का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इसके अलावा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कैप्टन आशुतोष वशिष्ठ को सिक्योरिटी वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले Georgia के Judge ने ड्यूटी के आखिरी दिन कोर्ट में दी जान, परिवार सदमे में
एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट का इंतजार
एयर केरल के सीईओ हरीश कुट्टी ने कहा कि कंपनी भारतीय पायलट और पायलट ट्रेनिंग क्रू की भर्ती पर ज्यादा ध्यान दे रही है क्योंकि वे भारतीय नियमों से अच्छी तरह परिचित हैं। हालांकि कंपनी विदेशी ट्रेनर्स की भर्ती भी कर सकती है लेकिन फिलहाल भारतीय पायलटों को प्राथमिकता दी जा रही है। एयरलाइन को अभी भी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्राप्त करना बाकी है।
यह भी पढ़ें: PM Modi और President द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
आने वाली उड़ानें
एयर केरल की पैरेंट कंपनी ज़ेटफ़्लाई एविएशन ने जुलाई 2024 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त किया था। एयरलाइन की योजना 2025 की दूसरी तिमाही में कोच्चि से छोटे शहरों के लिए घरेलू उड़ान शुरू करने की है जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: बेटे द्वारा मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या, आगरा से New Year मनाने आए थे
शुरुआत में तीन विमान
शुरुआत में एयर केरल 3 एटीआर 72-600 विमानों का इस्तेमाल करेगी। कंपनी के सीईओ हरीश कुट्टी के अनुसार जब कंपनी के पास 15-17 विमान हो जाएंगे तो वे अपने बेड़े में नैरो-बॉडी जेट को शामिल करेंगे। एयर केरल की योजना 2026 में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की भी है।