''भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं''- कोलंबिया में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलंबिया में कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं और अलग-अलग विचारों को जगह दी जानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या भारत और चीन अगले 50 वर्षों में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि चीन के बारे में तो वह नहीं जानते, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भारत खुद को दुनिया का नेतृत्व करने वाला मानता है।
केंद्र सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना-
राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। चाहे वह वोट चोरी का मुद्दा हो, बिहार में 'SIR' की प्रक्रिया का मामला हो, या लद्दाख में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मुद्दा हो—कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लद्दाख के लोगों से विश्वासघात करने का आरोप लगाया था। उन्होंने लद्दाख में पुलिस फायरिंग में मारे गए 4 प्रदर्शनकारियों की मौत की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग भी की थी।
कंगना रनौत ने दी तीखी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने राहुल गांधी को "कलंक" बताया है। कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी हर जगह देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और देश की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत के लोग नासमझ हैं—जैसे कि यहाँ के लोग झगड़ालू हैं या ईमानदार नहीं हैं। कंगना रनौत ने कहा,"अगर वह यही कहना चाहते हैं, तो मैं उन्हें कलंक कहती हूं। वह हमेशा देश को बदनाम करते हैं और देश भी उनसे शर्मिंदा है।"