सडक़ के रुके निर्माण शुरू करने की मांग, डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 01:45 PM (IST)

कठुआ : अठून अठियालता सहित अन्य गांवों में सडक़ की समस्या के समाधान की मांग को लेकर लोगों ने डी.सी. कठुआ से गुहार लगाई है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम डोगरा ने बताया कि जे.के.पी.सी.सी. द्वारा उक्त गांवों सहित गुन्नी, ढोल खड्ड आदि क्षेत्र में सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते काम बंद हो गया था। फंड की भी शायद कहीं कमी थी। जिसे फिर से शुरू करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के समक्ष भी मामला उठाया गया था। उनके प्रयासों से अब उक्त मार्ग सहित ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग, जुत्थाना पुल को लेकर सरकार गंभीर हुई है और जल्द ही इसके निर्माण कार्य शुरू होंगे।

 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग सडक़ मार्ग निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों को गुमराह कर रहे थे जबकि वे ऐसे लोगों को बताना चाहते हैं कि मौजूदा सरकार और स्थानीय सांसद कठुआ क्षेत्र के विकास को लेकर अथक प्रयास कर रहे हैं। वे दिल्ली में सरकार के बीच बैठकर लोगों की समस्या के समाधान को लेकर तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ें, पुल,ख् मेडिकल कॉलेज सहित अन्य कई परियोजनाओं के तहत विकास लगातार दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने डी.सी. कठुआ से भी गुहार लगाई है कि पैसा आने के बाद अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए जाएं ताकि काम शुरू हो सके। डोगरा ने कहा कि उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेत्री इंदू रेखा, मंडल प्रधान राजेश कुमार भी मौजूद रहे। 
------------ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News