Rain Alert: 20 से ज्यादा राज्यों में कोहरे, बारिश और शीतलहर का अलर्ट... 18 जनवरी तक स्कूल बंद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 12:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में आज शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि धूप खिली हुई है, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों, जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का असर दिखा। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फीली हवाओं और बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक देश के 20 से ज्यादा राज्यों में कोहरे, बारिश और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के कुकुमसेरी में तापमान -12.3°C और ताबो में -10.9°C रिकॉर्ड किया गया। वहीं, गाजियाबाद में ठंड के कारण 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
Daily Weather Briefing English (13.01.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 13, 2025
YouTube : https://t.co/UCui2t3tRh
Facebook : https://t.co/Fxoat2JT5U#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/vqe0Adl6Ic
IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 से 19 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) January 13, 2025
दिल्ली में आगामी दिनों में हल्की बारिश और मध्यम कोहरे की संभावना है। अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम 9°C रह सकता है। IMD ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार सावधानी बरतने की अपील की है।