Winter rain alert: 27 राज्यों में भयंकर बारिश, अगले 2 दिन देशभर मे मौसम लेगा करवट
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 08:51 AM (IST)
नेशनल डेस्क: देशभर में ठंड का कहर जारी है, और आने वाले दिनों में मौसम की चुनौती और बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 27 राज्यों में भारी बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते अगले दो दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान -2.5°C दर्ज किया गया, जबकि कोकरनाग -8.1°C, गुलमर्ग -4°C और पहलगाम -3.2°C पर रहा। गुलमर्ग, सोनमर्ग, और पहलगाम जैसे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि शेष हिस्सों में शीतलहर चल रही है।
06/01/2025: 06:30 IST; Light to moderate rainfall accompanied with light thunderstorm and lightning is very likely to occur at few places of Delhi (Badili, Mundaka, Pashchim Vihar, Rajauri Garden, Narela, Bawana, Alipur, Kanjhawala, Rohini, Dwarka, Palam, IGI Airport, Ayanagar,… pic.twitter.com/FScGk4u6DC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2025
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण एक दिन विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। इसके बाद हल्के कोहरे और शीतलहर ने ठंड को और बढ़ा दिया। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
देश के अलग-अलग हिस्सों का हाल
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, और चंडीगढ़ में ठंड के साथ घने कोहरे का असर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में 7 से 10 जनवरी के बीच मौसम बदलने की संभावना है, जहां हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में भी बारिश के साथ कोल्ड वेव का असर बना रहेगा।
बारिश-बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों में अरब सागर से नमी भरी हवाएं उठ रही हैं। इसके कारण 6 से 8 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
10-12 जनवरी के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना है।
अगले दो दिनों का पूर्वानुमान
उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और पूर्वोत्तर राज्यों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो सकती है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी बारिश का पूर्वानुमान है।