IMD Rain Alert: 20 राज्यों में 10 से 12 जनवरी के बीच भारी बारिश का अलर्ट! जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:42 AM (IST)
नेशनल डेस्क: जनवरी के शुरुआती हफ्तों में मौसम तेजी से बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। 20 राज्यों में घने कोहरे और ठंड के प्रकोप की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
तापमान का हाल
गुलमर्ग में तापमान -9.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि श्रीनगर में -1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में तापमान -13.6 डिग्री तक पहुंच गया। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री रहा। पंजाब और हरियाणा के कई इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं, जबकि दिल्ली में दिनभर धूप खिलने से अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया।
Daily Weather Briefing English (08.01.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 8, 2025
YouTube : https://t.co/Q9PTndyBDK
Facebook : https://t.co/vkEYdGoAAY#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/COAyZ6rf5a
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के सक्रिय होने के कारण उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
आगामी दिनों का पूर्वानुमान
10 से 13 जनवरी के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत के असम और त्रिपुरा में ओलावृष्टि की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है।
घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में घने कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। 10 और 11 जनवरी को राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 जनवरी तक कोहरे की संभावना है।
देशभर में मौसम के इन बदलावों के बीच, लोगों को सावधानी बरतने और यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह दी गई है। IMD की ओर से लगातार अपडेट्स जारी किए जा रहे हैं।