Republic Day परेड की रिहर्सल-दिल्लीवाले कृपया ध्यान दें!...3 दिन इन रास्तों पर जानें से बचें
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने वाली परेड की तैयारियां की जा रही है और इसी के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई। 18 जनवरी से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू हो रही है। इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को भी रिहर्सल की जाएगी। ऐसे में इन दिनों सुबह 10.15 मिनट से 12.30 बजे तक कर्तव्य पथ और इससे जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी रूट चार्ट शेयर किया
- कर्तव्य पथ से रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से मान सिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ से सी-हेक्सागन पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
- साउथ से नॉर्थ या ईस्ट से वेस्ट दिल्ली जा रहे लोगों को रिंग रोड, बारापूला एलिवेटेड रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, सरदार पटेल मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, कनॉट प्लेस, विकास मार्ग, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी से होकर जाने की सलाह दी है।
- डायवर्जन की वजह से आईटीओ, मंडी हाउस, डीडीयू मार्ग, तिलक मार्ग, विकास मार्ग, मथुरा रोड, भगवानदास रोड, अशोक रोड जैसे रास्तों पर भी ट्रैफिक हैवी रहने की आशंका है।