Delhi to Amritsar बुलेट ट्रेन को मिली हरी झंडी, सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा सफर!
punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2025 - 03:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क। देश में यात्रा को आसान और तेज़ बनाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इनमें से एक दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली बुलेट ट्रेन भी है। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है और इसका सर्वे भी शुरू हो चुका है। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से अमृतसर का सफर मात्र 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
343 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा और पंजाब के 343 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। सरकार प्रभावित किसानों को उनकी ज़मीन के बदले 5 गुना ज्यादा मुआवजा देने की योजना बना रही है। कुछ किसान इस फैसले का विरोध कर रहे हैं जिसके समाधान के लिए सरकार उनसे बातचीत करेगी।

दिल्ली से अमृतसर सिर्फ 2 घंटे में
यह बुलेट ट्रेन हाई-स्पीड ट्रैक पर चलेगी जिससे दिल्ली से अमृतसर की दूरी मात्र 2 घंटे में पूरी हो जाएगी। इसकी अधिकतम स्पीड 350 किमी/घंटा और औसत स्पीड 250 किमी/घंटा होगी। एक बार में 750 यात्री इसमें सफर कर सकेंगे।
किन स्टेशनों पर रुकेगी बुलेट ट्रेन?
61,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली यह बुलेट ट्रेन 465 किलोमीटर लंबी होगी। इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से किया जाएगा और इसका रूट कुछ इस प्रकार होगा:
➤ दिल्ली
➤ बहादुरगढ़
➤ झज्जर
➤ सोनीपत
➤ पानीपत
यह भी पढ़ें: मेरी दुल्हन को देखा है? दूल्हे के साथ हुआ बड़ा धोखा, जब बारात पहुंची तो न दुल्हन थी, न उसका घर!
➤ करनाल
➤ कुरुक्षेत्र
➤ अंबाला
➤ चंडीगढ़
➤ लुधियाना
➤ जालंधर
➤ अमृतसर
इसमें झज्जर और बहादुरगढ़ पर ट्रेन का स्टॉपेज होगा।

कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?
सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रही है। जमीन अधिग्रहण के बाद निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू होगा और उम्मीद की जा रही है कि कुछ सालों में बुलेट ट्रेन का सपना साकार हो जाएगा।
यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा
➤ तेजी से सफर: दिल्ली से अमृतसर जाने में 6-7 घंटे लगते हैं लेकिन बुलेट ट्रेन से यह सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा।
➤ आधुनिक सुविधाएं: ट्रेन में बेहतरीन सुविधाएं होंगी जिससे यात्रा आरामदायक होगी।
यह भी पढ़ें: साथी स्टूडेंट के रेप और हत्या के लिए दी 100 रुपए की सुपारी, इस छोटी सी वजह से छात्र ने उठाया कदम
➤ रोज़ाना सफर करने वालों को राहत: खासतौर पर व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।
वहीं दिल्ली से अमृतसर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट देश के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगा। इससे यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर मिलेगा वहीं कारोबार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की कोशिश कर रही है जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।
