Delhi Pollution: GRAP 4 के कौन से नियम स्टेज-3 में होंगे लागू? कर्मचारियों को मिलेगा WFH का ऑप्शन
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और शहर में रहने वाले लोगों को इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के सुझाए गए शॉर्ट-टर्म उपायों के तहत ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बड़े बदलाव की अनुमति दे दी है।
नए सिस्टम के तहत कड़े नियम जल्दी लागू होंगे
अब नए सिस्टम के मुताबिक, पुराने स्टेज-4 नियम पहले ही स्टेज-3 में लागू किए जाएंगे। यानी, जो प्रतिबंध पहले तब लगते थे जब AQI 450 से ऊपर जाता था, वे अब 350–400 के स्तर पर ही लागू होंगे। इसी तरह स्टेज-3 के नियम स्टेज-2 पर और स्टेज-2 के नियम स्टेज-1 पर लागू किए जाएंगे। इसका उद्देश्य यह है कि प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचने से पहले ही इसे नियंत्रित किया जा सके।
CAQM ने 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि ‘दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता को और खराब होने से रोकने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ सलाह-मशविरा कर प्रोएक्टिव कदम उठाए जाएं।’
स्टेज-3 में लागू होंगे स्टेज-4 के उपाय
एयर क्वालिटी को देखते हुए CAQM ने आदेश दिया है कि ग्रैप 3 11 नवंबर से पूरे देश में लागू है। इसके तहत स्टेज-4 के कई उपाय अब स्टेज-3 में लागू होंगे, जिनमें प्रमुख हैं:
NCR राज्य सरकारें और GNCTD सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालयों में केवल 50% स्टाफ के साथ काम करने और बाकी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का निर्णय लेंगी।
केंद्र सरकार के कार्यालयों में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने पर विचार किया जाएगा।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स दोपहर 1:30 बजे तक 367 रीडिंग के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था। हालांकि यह शुक्रवार की 392 रीडिंग से थोड़ा बेहतर है, लेकिन राजधानी में एक हफ्ते से लगातार एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का अलर्ट
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के Air Quality Early Warning System ने चेतावनी दी है कि दिल्ली का AQI बिगड़कर ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच सकता है और अगले छह दिनों तक ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बना रहेगा।
स्कूल और ओपन-एयर गतिविधियों पर सुझाव
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने यह सुझाव भी दिया है कि CAQM दिल्ली–NCR के स्कूलों की नवंबर और दिसंबर में होने वाली ओपन-एयर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं को एयर पॉल्यूशन के स्तर को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित महीनों में शिफ्ट करने पर विचार करे। CAQM ने सुप्रीम कोर्ट को शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म उपाय सुझाए हैं, जिनमें ऑफिस कामकाज के घंटे, स्टाफ की उपस्थिति और बिजली सप्लाई से जुड़े बदलाव शामिल हैं।
अगर स्टेज-3 लागू होता है, तो दिल्ली–NCR की सरकारों को यह तय करना होगा कि सार्वजनिक, निजी और नगर निगम कार्यालय केवल 50% स्टाफ के साथ ही ऑन-साइट काम करें। केंद्र सरकार के कार्यालयों पर भी इसी तरह के निर्देश लागू किए जा सकते हैं।
