जब अचानक बीच हवा में ही झटके खाने लग गई दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया की फ्लाइट...कई यात्री घायल
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया की फ्लाइट बीच हवा में ही झटके खाने लगी जिससे कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। फ्लाइट के उड़ान भरने के दौरान आसमान में ही यह हिचकोले खाने लग गई जिसके बाद कई यात्री घायल हो गए।
घायल यात्रियों को सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद चिकित्सा सहायता दी गई। हालांकि, किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।