दिल्ली- सिंगापुर एयरलाइन्स की इमरजेंसी लैडिंग, सवार थे 228 यात्री

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सिंगापुर से दिल्ली आ रहे स्पाइस जेट के एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में सवार सवार कभी 228 यात्री सुरक्षित हैं।

हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान के अगले पहिये को नीचे करने में पायलट को दिक्कत आ रही थी। अगला लैंडिंग गीयर कमांड नहीं ले रहा था। इसलिए पायलट ने आपातकाल की घोषणा करते हुए विमान को हवाई अड्डे पर प्राथमिकता के आधार पर उतारा।

उड़ान संख्या एसक्यू 406 में चालक दल के सदस्यों समेत 228 यात्री सवार थे। प्रवक्ता ने बताया कि विमान को खींचकर रनवे से विमान हटा लिया गया है। आपात लैंडिंग के लिए रनवे संख्या 28 को रात 8:00 बज के 20 मिनट पर अन्य परिचालन के लिए बंद कर दिया गया था और रात 8:00 बज कर 45 मिनट पर इसे दोबारा खोला गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News