इंजन में खराबी आने के बाद एयर इंडिया का विमान रूस के लिए डायवर्ट, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही थी फ्लाइट
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को रूस के लिए डायवर्ट किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इंजन में खराबी आने के बाद एयर इंडिया की इस फ्लाइट को रूस की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया है। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।
एअर इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘एअर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी तभी विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे और उसे रूस के मगादान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है।'' कंपनी ने बताया कि विमान की जांच की जा रही है और हवाई अड्डे पर यात्रियों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराई गई है। एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को यथाशीघ्र उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विकल्प दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर