दिल्ली:12 साल के बच्चे ने स्कूल को बम से उड़ाने की दी धमकी, मचा हडकंप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है कि ड्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को मिली बम धमकी ई‑मेल के पीछे एक 12 साल के लड़के का हाथ था। यह धमकी स्कूल की छुट्टी कराने के इरादे से भेजी गई थी, न कि किसी वास्तविक हमले की तैयारी के तहत।

घटना का क्रम

15 जुलाई की सुबह स्कूल को बम रखने की धमकी भरा ई‑मेल आया। साइबर क्राइम सेल और स्पेशल स्टाफ ने तुरंत जांच शुरू की और कुछ घंटे में ही शक के घेरे में एक 12 वर्षीय लड़का आया, जो किसी भी संबद्ध स्कूल का छात्र नहीं था। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।

16 जुलाई की सुबह एक और धमकी भरा ई‑मेल मिला, जिसके संदर्भ में अभी जांच जारी है। शुरुआती जांच के अनुसार यह मेल भी संभवतः बच्चों द्वारा किया गया था। पुलिस ने पैरेंट्स और स्कूलों को डरा-धमकने से बचने का निर्देश दिया है, और सभी सुरक्षा नियम (एसओपी) का पालन किया जा रहा है।

इसी दौर की दूसरी धमकियां

  • पिछले तीन दिनों में दिल्ली में ऐसे धमकी भरे ई‑मेल की घटनाएँ लगातार बढ़ी हैं।
  • मंगलवार को ड्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और स्टेफंस कॉलेज में धमकी मिली थी। दोनों जगह तुरंत छात्र-कार्यकारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम डिस्पोजल टीम ने तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिले। 
  • बुधवार सुबह पांच और प्राइवेट स्कूलों को धमकी मिली है, ये स्कूल वसंत वैली, मदर इंटरनेशनल, रिचमंड ग्लोबल, सरदार पटेल विद्यालय और सेंट थॉमस (फिर से)। सभी स्कूलों को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें कुछ नहीं मिला। 

पुलिस की प्रतिक्रिया

साइबर सेल द्वारा जांच तेज़ी से जारी है और रिपोर्ट यह संकेत देती है कि इन धमकियों के पीछे ज्यादातर बच्चे या किशोर क्रियाएं कर रहे हैं, शायद छुट्टी पाने या डर फैलाने की मंशा से। डीसीपी द्वारका ने गारंटी दी है कि कोई भी स्कूल या माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी जगह मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News