Bomb Threats: इस राज्य के नामी स्कूल-कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसरों में बना अफरा-तफरी का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकियों ने हड़कंप मचा दिया है। इस बार द्वारका इलाके के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद दोनों परिसरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह धमकी एक ईमेल के ज़रिए भेजी गई थी।
दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों में अलर्ट
धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, दिल्ली दमकल विभाग और स्पेशल स्टाफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज दोनों को तत्काल खाली करा लिया गया।
पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों परिसरों में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है और हर संदिग्ध वस्तु की बारीकी से जांच की जा रही है। हालाँकि, अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कोई भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस अब उस ईमेल की भी जांच कर रही है, जिसके ज़रिए यह धमकी दी गई थी, ताकि धमकी देने वाले का पता लगाया जा सके।
मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी मिली धमकी
दिल्ली के साथ-साथ, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से भी ऐसी ही एक धमकी की खबर आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक पुलिस की खोजबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: Jobs In Abroad: 92% भारतीय युवा करना चाहते हैं विदेश में नौकरी, फ्री वीज़ा और सही गाइडेंस बनी पहली पसंद
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी दी गई थी। चूँकि रविवार को स्टॉक एक्सचेंज बंद था, इसलिए सोमवार को ईमेल मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने शाम को पुलिस से संपर्क किया। इस ईमेल में लिखा था, "बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की फिरोज टावर बिल्डिंग में 4 RDX IED बम रखे गए हैं और दोपहर 3 बजे उनमें विस्फोट होगा।"