दिल्ली में जहरीली हुई हवा, प्रदूषण नियंत्रण के लिए वर्क-फ्रॉम-होम को मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को हवा और भी जहरीली हो गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने प्राइवेट संस्थानों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है।

सरकार ने कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के निर्देशों के अनुसार प्राइवेट ऑफिसेज के लिए यह एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अब प्राइवेट ऑफिसेज में केवल 50% कर्मचारियों के साथ ऑन-साइट काम होगा, जबकि बाकी कर्मचारी वर्क-फ्रॉम-होम कर सकेंगे। यह कदम कर्मचारियों की सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाया गया है। उधर लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यूपी सरकार ने नोएडा और गाजियाबाद में डीजल ऑटोरिक्शा पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है।

CAQM ने सख्त किए ग्रैप-3 के नियम
NCR और आसपास के क्षेत्रों में CAQM ने ग्रैप-3 नियमों में भी सख्ती दिखाई है। नए बदलावों के अनुसार अब केवल तीन चरण रहेंगे और पहले ग्रैप-4 में लागू होने वाले नियम अब ग्रैप-3 में शामिल कर दिए गए हैं। इसका उद्देश्य प्रदूषण नियंत्रण को और प्रभावी बनाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News