नए साल पर मस्ती पड़ी भारी: दिल्ली पुलिस ने काटे नशे में गाड़ी चलाने के मामले में 352 चालान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 352 लोगों का चालान काटा है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित होने वाले जश्नों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बार, पब, रेस्तरां, पांच सितारा होटल, मॉल और बाजारों के परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। 

सभी पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था। कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर जहां अधिक लोगों के आने की संभावना थी, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल, दमकल की गाडिय़ों की तैनाती के साथ ही यातायात के उच्च प्रबंध किए गए थे। पुलिस ने चेतावनी भी दी थी कि गुंडागर्दी और शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News