गणतंत्र दिवस को लेकर Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, देखें कहां-कहां होगा जाम?

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 08:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आज देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और दिल्ली में इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इस परेड में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचने लगे हैं। इसके कारण शनिवार शाम से ही कई रास्तों पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है और डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए एक और एडवाइजरी जारी की है इसलिए अगर आप आज बाहर जाने का सोच रहे हैं तो पहले इस एडवाइजरी को जरूर देख लें।

26 जनवरी के लिए एडवाइजरी

26 जनवरी (रविवार) को सुबह 10:30 बजे गणतंत्र दिवस परेड होगी जो विजय चौक से लाल किले तक पहुंचेगी। इस परेड में कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग शामिल होंगे। परेड और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शनिवार शाम से ही यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 26 से 31 जनवरी तक लाल किले पर होने वाले 'भारत पर्व' कार्यक्रम के मद्देनजर एक और एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें ताकि यातायात सही से चले।

कहां पर प्रभावित रहेगा यातायात?

भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा जिसमें झांकियां, खाद्य और हस्तशिल्प स्टॉल 15 अगस्त पार्क और माधव दास पार्क में लगाए जाएंगे। इस दौरान भारी संख्या में लोग इन स्थानों पर आएंगे जिससे यातायात प्रभावित रहेगा। जिन इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है वे हैं:

PunjabKesari

 

 

➤ छत्ता रेल क्रॉसिंग
➤ सुभाष पार्क टी-प्वाइंट
➤ शांति वन चौक
➤ दिल्ली गेट

इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग, छत्ता रेल चौक से सुभाष पार्क टी-प्वाइंट तक, निषाद राज मार्ग, शांति वन चौक से सुभाष पार्क टी-प्वाइंट तक भी यातायात प्रभावित रहेगा।

PunjabKesari

 

 

पार्किंग की सुविधा

जो लोग भारत पर्व में अपनी गाड़ियों से आएंगे उनके लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। निम्नलिखित जगहों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी:

➤ परेड ग्राउंड पार्किंग
➤ सुनेहरी मस्जिद के पास ASI पार्किंग
➤ टिकोना पार्क पार्किंग
➤ ओमैक्स मॉल पार्किंग (चांदनी चौक)

वहीं यातायात और पार्किंग की इन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि सभी को आसानी से यात्रा करने में मदद मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News