उरी हमले के बाद अातंकियाें के निशाने पर दिल्ली, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 07:55 PM (IST)

नई दिल्लीः उरी हमले के बाद अब दिल्ली अातंकियाें के निशाने पर है। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजधानी में अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने त्योहारों के मौके पर दिल्ली में आतंकी खतरे का अंदेशा जताते हुए एक एडवाइजरी जारी की है और लाेगाें काे दिल्ली में भीड़भाड़ वाली जगहों, मार्केट और धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा है।

दिल्ली पुलिस को निर्देश
इसके अलावा गृह मंत्रालय ने दिल्ली में खराब पड़े सीसीटीवी को भी ठीक करवाने को कहा है, ताकि हर जगह पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। दिल्ली पुलिस को भी निर्देश जारी किया गया है कि दिल्ली के हर इलाके में पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किए जाएं।

भारत-पाक में बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, जिसको देखते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के लिए कहा था। भारत ने उरी आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। 18 सितंबर को हुए उरी हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News