घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, अगले 5 दिन शीतलहर का अलर्ट...पड़ेगी और कड़ाके की ठंड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को सुबह कोहरा छाने की वजह से दृश्यता घट गई, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। मंगलवार को शीत लहर और बर्फीली हवाओं ने ठंड में और इजाफा कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का प्रकोप आगे पांच दिन और सताएगा। 

 

कोहरे से फ्लाइटों के रूट डायवर्ट

सिंधु-गंगा के मैदानी क्षेत्र और देश के मध्य व पूर्वी हिस्सों से सटे इलाकों में घना कोहरा छाने से रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली आने वाली कम से कम 21 ट्रेनों में कोहरे के कारण डेढ़ से पांच घंटे का विलंब हुआ। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण सोमवार की रात पांच उड़ानों का मार्ग जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया। दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। अगले दो दिन तक मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। सप्ताहांत में एक बार फिर शीतलहर चलेगी और तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर की घोषणा की जाती है।

 

कब होती है शीतलहर की घोषणा

शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो। न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण' शीतलहर की घोषणा की जाती है। दिल्ली में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 384 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर सोमवार को ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान' के तीसरे चरण के तहत पाबंदी लागू की थी। इसके तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर रोक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News