बम की धमकी के चलते अहमदाबाद डायवर्ट की गई दिल्ली-मुंबई Akasa Air की फ्लाइट, 186 यात्री थे सवार

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली-मुंबई अकासा एयर की उड़ान को सुरक्षा अलर्ट के बाद सोमवार सुबह अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। क्योंकि उसमें बम की धमकी मिली थी। उड़ान में एक शिशु सहित 186 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

अहमदाबाद डायवर्ट किए जाने के बाद विमान सुबह करीब 10.13 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। सभी यात्रियों को हवाईअड्डे पर सुरक्षित निकाल लिया गया। अकासा एयर के एक प्रवक्ता ने इंडिया टुडे को बताया, "कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और हवाई अड्डे पर लैंडिंग की। अकासा एयर जमीन पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है और उनका समर्थन कर रहा है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News