Delhi Mayor Election : AAP ने जीता चुनाव, महेश खींची बने नए मेयर
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 07:25 PM (IST)
नई दिल्ली : दिल्ली में आज मेयर का चुनाव खत्म हो चुका है । आप को इस चुनाव में जीत मिली है। महेश खींची ने चुनाव में जीत हासिल की और दिल्ली का नया मेयर बन गए है। उन्हें इस चुनाव में कुल 133 वोट मिले हैं। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ 4 महीने के आसपास का ही रहने वाला है। इसको लेकर खूब राजनीति भी हो रहा है। इन्होंने पार्टी के लिए जमीनी स्तर से काम किया है। पहले यह बूथ अध्यक्ष थे। इसके बाद वार्ड अध्यक्ष बने थे। महेश खिची ने आम आदमी पार्टी के लिए कई राज्यों में चुनाव कैंपेन किया है। इसे देखते हुए पार्टी ने इन्हें देव नगर वार्ड से उम्मीदवार बनाया था। यहां से जीतकर यह पार्षद बने। उनके काम को देखते हुए पार्टी ने उन्हें इस सत्र के लिए मेयर उम्मीदवार बनाया था। आप को बता दें कि इससे पहले दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय थीं, लेकिन अब महेश खींची इस जिम्मेदारी को संभालने वाले हैं।
ये दिल्लीवालों की जीत है 🙌💯
— AAP (@AamAadmiParty) November 14, 2024
Mahesh Kumar Khichi जी को दिल्ली का नया मेयर बनने पर ढेरों शुभकामनाएं। आम आदमी पार्टी आपके नेतृत्व में MCD में अपना शानदार काम जारी रखेगी। pic.twitter.com/VYG5pyme7J
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी को उम्मीद थी कि इस चुनाव में वह कुछ चमत्कार कर सकती है, लेकिन अंततः आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाजी मारी और महेश खींची को दिल्ली का नया मेयर चुन लिया गया।
कांटे की टक्कर
यह चुनाव बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर का था। बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को 130 वोट मिले, जबकि आप के उम्मीदवार महेश खींची को 133 वोट मिले। इस प्रकार, 3 वोट से ही आम आदमी पार्टी की जीत हुई और दिल्ली में फिर से आप का मेयर बन गया।
बीजेपी की हार के बावजूद उत्साही माहौल
चुनाव के दौरान माहौल काफी गरम था, और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन दिल्ली नगर निगम में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का दबदबा कायम रहा।