Delhi: पहले चाकुओं से गोदा... फिर सिर को स्लैब से कुचला, करावल नगर में 25 साल के युवक का कत्ल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के करावल नगर में एक व्यक्ति की बड़ी ही बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी। हमलावरों ने मृतक पर पहले कई बार चाकूओं से हमला किया और उसके बाद उसके सिर को कुचल दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवको अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया इस घटना को करावल नगर इलाके के रामलीला ग्राउंड के पास अंजाम दिया गया। 

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रामलीला ग्राउंड के पास, 35 फुटा रोड, शिव विहार करावल नगर की है। मृतक युवक का नाम दीपक है जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। यह युवक करावल नगर में शिव विहार के फेज़-8 में रहता था। दीपक के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि उनके पास बुधवार 2.15 बजे हत्या की कॉल मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि चार अक्टूबर की सुबह करीब दो बजे मृतक दीपक अपनी बाइक पर सवार होकर रामलीला ग्राउंड की ओर जा रहा था। लेकिन उसकी समय तीन लड़कों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सीसीटीवी के मुताबिक दीपक पर कई बार चाकू से हमला किया गया और उसके सिर को स्लैब से कुचल दिया। इसके बाद दीपक को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसके डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस हमलवारों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News