दिल्ली: जल्द शुरू होने जा रहा ''एयरपोर्ट टोल टैक्स'' सिस्टम, चार्ज किया जाएगा इतना पैसा
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 11:19 AM (IST)
नेशनल डेस्क. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर जल्द ही उन लोगों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो अपने परिवार, रिश्तेदारों या दोस्तों को रिसीव करने के लिए अराइवल टर्मिनल पर आते हैं। दिल्ली एयरोपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डायल) टी-3 के अराइवल टर्मिनल पर 'एयरपोर्ट टोल टैक्स' वसूलने की योजना बना रही है। यह टोल टैक्स ठीक वैसे ही लिया जाएगा, जैसे टोल रोड पर वाहन मालिकों से टोल लिया जाता है।
क्या होगा नया सिस्टम?
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, डायल ने इस सिस्टम के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है और इसके लिए टी-3 के अराइवल टर्मिनल की थर्ड लेन में नया सिस्टम भी लगा दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत कारों को एक निश्चित समय तक अराइवल टर्मिनल की थर्ड लेन में खड़ा होने की अनुमति दी जाएगी। पहले आठ से दस मिनट तक यह समय मुफ्त रहेगा, लेकिन इसके बाद यदि कोई वाहन और समय तक खड़ा रहता है तो उसे उस समय का चार्ज वसूला जाएगा।
चार्ज होगी कितनी राशि
सूत्रों के अनुसार, इस एयरपोर्ट टोल टैक्स की शुरुआती दर लगभग 70 रुपए हो सकती है। यह चार्ज फास्टैग के माध्यम से भी वसूला जा सकता है, जैसे टोल रोड पर लिया जाता है।
पहले भी हुआ था एक नया बदलाव
इससे पहले डायल ने टी-3 के अराइवल टर्मिनल पर एक नया सिस्टम लागू किया था, जिसमें प्राइवेट गाड़ियों को सीधे अराइवल टर्मिनल में जाने से रोक दिया गया था। अब उन्हें अनिवार्य रूप से मल्टीलेवल कार पार्किंग (MLCP) में पार्क करने के लिए कहा जाता था। पहले कुछ मिनटों के लिए पार्किंग फ्री थी, लेकिन उसके बाद पार्किंग के लिए चार्ज लिया जाता था।
मार्शल सिस्टम की जगह अब एयरपोर्ट टोल टैक्स सिस्टम
अराइवल टर्मिनल में ट्रैफिक जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए डायल ने पहले मार्शल सिस्टम लागू किया था। इस सिस्टम में मार्शल गाड़ियों को खड़ा होने से रोकते थे, ताकि ट्रैफिक नियंत्रण में रहे। अब डायल मार्शल सिस्टम की जगह नया एयरपोर्ट अराइवल टोल टैक्स सिस्टम लागू कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस नए सिस्टम का ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है।