दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में लगी आग पर पाया काबू, 60 से ज्यादा मरीज दूसरी जगह शिफ्ट
punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार सुबह आग लग गई। सुबह करीब 6.35 पर अस्पताल की पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में आग लगी और धीरे-धीरे यह एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई। आग के फैलने के कारण आईसीयू वार्ड से 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और सभी लोग सुरक्षित हैं।
सफदरजंग अस्पताल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग पहली मंजिल पर लगी जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने अस्पताल स्टाफ की मदद से 60 से ज्यादा मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। वहीं इस दौरान आग पर भी काबू पा लिया गया।