Delhi: DTC बस में धमाका, तीन यात्री झुलसे

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के द्वारका इलाके में एक डीटीसी बस में धमाका हो गया। इस हादसे में तीन यात्रियों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली डीटीसी बस में एक यात्री पोटाश लेकर जा रहा था। इस दौरान द्वारका पहुंचते ही बस में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतनी जोर का था कि तीन लोग इसमें झुलस गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी द्वारका ने बताया, "31.10.24 को छावला पुलिस स्टेशन में एक बस में आग लगने की सूचना पर पीसीआर कॉल आई थी। पूछताछ में पता चला कि एक यात्री बस में थोड़ी मात्रा में पटाखे लेकर यात्रा कर रहा था। इन पटाखों ने बस में आग पकड़ ली, जिससे पटाखे ले जा रहे व्यक्ति और उसके साथ बैठे एक सह-यात्रियों को मामूली चोटें आईं। अभी तक विस्फोट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। दोनों को आईजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच जारी है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News