दिल्ली: मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा, कहा- ED ने मेरे PA को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि घर पर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निजी सहायक (पीए) को गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम के पीछे भाजपा का हाथ है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक से रद्द आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन की जांच के सिलसिले में शनिवार को पूछताछ की। उन्होंने बताया कि ईडी देवेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

PunjabKesari
सिसोदिया ने दावा किया कि उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इन्होंने झूठी प्राथमिकी कर मेरे घर छापेमारी करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे पीए के घर पर ईडी की छापेमारी कराई, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार करके ले गये।'' उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा वालों! चुनाव में हार का इतना डर।''

​​​​​​​धनशोधन का मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के कुछ नौकरशाहों के परिसरों पर छापेमारी की थी। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने जुलाई में दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति रद्द कर दी थी। 

 

 



 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News