संयोग नहीं भारत-पाकिस्तान तनाव की टाइमिंग, चीन की साजिश से बना प्लान !

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:22 PM (IST)

International Desk(तनुजा तनु) भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के बीच एक नया दृष्टिकोण सामने आया है, जो सीधे चीन की बौखलाहट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। अमेरिकी उद्यमी और कमेंटेटर पैट्रिक बेट-डेविड ने अपने बयान में इस पूरी स्थिति को चीन की चाल बताया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष की टाइमिंग बेहद “दिलचस्प” है। दरअसल, हाल ही में एप्पल समेत कई वैश्विक कंपनियों ने अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स चीन से हटाकर भारत में शिफ्ट करने की घोषणा की है। इससे चीन की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है और उसे वैश्विक व्यापार में सीधी चुनौती भारत से मिल रही है।


तनाव का समय यही क्यों ?
पैट्रिक बेट-डेविड, जो एक प्रसिद्ध अमेरिकी उद्यमी, यूट्यूबर और वैश्विक मामलों के विश्लेषक हैं, ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को लेकर एक चौंकाने वाला और विचारोत्तेजक विश्लेषण प्रस्तुत किया है। पैट्रिक का कहना है कि "भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति का समय बहुत सोचने योग्य है।" उन्होंने अपने विश्लेषण में इस बात की ओर इशारा किया कि जैसे ही Apple जैसी बड़ी कंपनियाँ चीन से अपना व्यापार हटाकर भारत की ओर शिफ्ट करने की घोषणा करती हैं, वैसे ही भारत में तनाव बढ़ने लगता है। उनका संकेत यह है कि यह सब केवल संयोग नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक रणनीतिक साजिश हो सकती है। 

 

The timing of India & Pakistan war is very interesting.

The moment Apple & others announce moving business away from China to India, this happens.

Tariffs are destroying 🇨🇳 & this is their way of causing chaos for the one country that can take business away from them.

🇮🇳

— Patrick Bet-David (@patrickbetdavid) May 7, 2025

 


निवेशक देशों को डराने की साजिश
पैट्रिक का मानना है कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों द्वारा चीन पर लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) ने उसकी आर्थिक कमर तोड़ दी है। इसी आर्थिक दबाव में, चीन यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि वैश्विक कंपनियाँ चीन छोड़कर भारत जैसे उभरते देश में निवेश करना शुरू कर दें। ऐसे में भारत के विरुद्ध तनाव पैदा करके, सीमा पर संघर्ष या आतंकवाद को हवा देकर चीन का उद्देश्य यह हो सकता है कि भारत में निवेश करने वाले देशों को डरा दिया जाए, जिससे वे भारत में अपनी योजनाओं को रोक दें। दरअसल Apple, Tesla, Foxconn, और Samsung जैसी कंपनियाँ चीन में उत्पादन घटा  अब भारत, वियतनाम, मैक्सिको जैसे विकल्पों पर भरोसा कर रही हैं जिससे से ड्रैगन की नींदें उड़ी हुई हैं।

 

भारत को किया अलर्ट
पैट्रिक बेट-डेविड जो ईरानी मूल के अमेरिकी नागरिक 101st एयरबोर्न डिवीजन में अमेरिकी सैनिक रहे हैं। वह PHP Agency और Valuetainment यूट्यूब चैनल के संस्थापक और वैश्विक राजनीति, उद्यमिता और अमेरिका-चीन-भारत संबंधों पर मुखर रहे हैं । पैट्रिक का यह विश्लेषण एक चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है कि भारत को न केवल सीमाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि वैश्विक कूटनीति और आर्थिक युद्ध के स्तर पर भी सतर्क रहना होगा। अगर चीन भारत में अस्थिरता फैलाकर वैश्विक निवेशकों को रोकना चाहता है, तो भारत को और अधिक संगठित, शांत और मजबूत नीति अपनानी होगी।

 

चीन के एक तीर से दो शिकार
उधर, सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि चीन एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के ज़रिए चीन  जहा भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है वहीं  पाक को समर्थन देकर अपनी दोस्ती को जता रहा है । विश्लेषकों  की मानें तो असलियत में चीन की यह जलन भारत की बजाय पाकिस्तान को अधिक नुकसान पहुंचाएगी और जंग की इस आग में उसका दोस्त कहीं पूरी तरह भस्म ही न होकर रह जाए। हाल ही में भारत द्वारा  की गई एयरस्ट्राइक और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई इसी दिशा में इशारा करती है कि यह केवल सीमा विवाद नहीं, बल्कि एक बड़ी रणनीतिक साज़िश का हिस्सा हो सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News