Delhi cold wave: कोहरे के चलते 26 ट्रेन लेट, दिल्ली की उड़ानें की गई डायवर्ट, कई फ्लाइट्स डायवर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:55 AM (IST)
नेशनल डेस्क: बुधवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड का प्रकोप और तेज हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 5:30 बजे तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शून्य दृश्यता के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित हुईं।
हवाई और रेल सेवाओं पर असर
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 6 बजे दृश्यता केवल 100 मीटर रही। कोहरे के कारण CAT III मानकों का पालन न करने वाली उड़ानों पर असर पड़ा। हवाई अड्डे की ओर से यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई। घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत में कम से कम 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
26 trains to Delhi are running late due to fog conditions in the national capital and parts of north India, as per Indian Railways pic.twitter.com/wwFEczD4e3
— ANI (@ANI) January 15, 2025
वायु गुणवत्ता और मौसम का पूर्वानुमान
दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जहां सुबह 8 बजे AQI 332 पर था। मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाए रहने और शाम तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई इलाके भी घने कोहरे की चपेट में रहे। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में बुधवार तक घने से मध्यम कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार और गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है।